हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रयुक्त वाद्य यंत्र भाग -2 निकोलस हॉफ़लैंड का विडियो व्याख्यान
देहरादून,25 मई , 2023 दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से संस्थान के सभागार में गुरूवार, को पाश्चात्य एवं हिन्दुस्तानी संगीत के जानकार श्री निकोलस हाॅफलैण्ड द्वारा अपराह्न ‘‘हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रयुक्त वाद्य यंत्रों के भाग -2 पर एक विडियो व्याख्यान दिया गया।
अपने व्याख्यान में निकोलस ने बताया कि प्रस्तुत व्याख्यान के माध्यम से वह लोगों ख़ासकर किशोरवय और युवा वर्ग को हिन्दुस्तानी शास्त्रीय, पश्चिमी शास्त्रीय और अन्य संगीत रूपों का प्रारंभिक परिचय देने का प्रयास कर रहे हैं ताकि ये लोग हिन्दुस्तानी और विश्व संगीत के विभिन्न पक्षों का आनंद ले सकें। कुल मिलाकर इस वीडियो व्याख्यान से निकोलस ने सभागार में उपस्थित दर्शकों को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में इस्तेमाल होने वाले वाद्य यंत्रों की विभिन्न श्रेणियों व उनके रागों से रूबरू कराने की बेहतर कोशिस की है।
उल्लेखनीय है कि निकोलस द्वारा इस तरह के विडियो व्याख्यान समय-समय पर विविध मंचो पर आयोजित किये जाते रहे हैं। हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ पाश्चात्य शास्त्रीय संगीत, पुराने हिन्दी फिल्मी संगीत के विविध रंगों की शानदार झलक उनके व्याख्यानों में नज़र आती है।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अतुल शर्मा, दीवान बोरा, सुंदर बिष्ट, रामचरण जुयाल, सहित संगीत और कला में रूचि रखने वाले प्रबुद्वजन, पुस्तकालय के युवा पाठक, साहित्यकार व अनेक लोग उपस्थित रहे।