पंडित रॉबिन कर्माकर ने दी राग मल्हार पर सितार वादन की बेहतरीन प्रस्तुति
देहरादून, 1 सितम्बर,2024। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से संस्थान के सभागार में आज सायं सितार वादन की एक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें आकाशवाणी के टॉप ग्रेड कलाकार पंडित रॉबिन करमाकर ने अपने शानदार सितार वादन से उपस्थित लोगों और संगीत रसिकों का मन मोह लिया। उन्होनें राग मल्हार के विविध प्रकारों की विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी बन्दिशें प्रस्तुत की। उदीयमान कलाकार सैमत मंडल ने उनके साथ तबले पर जोरदार संगत की। यह बात उल्लेखनीय है कि दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र द्वारा समय-समय पर पुस्तक वाचन और चर्चा, वृत्तचित्र फिल्म, लोक परंपराओं और लोक कलाओं, इतिहास और सामाजिक विज्ञान पर केंद्रित कार्यक्रमों के अलावा शास्त्रीय गीत संगीत से जुड़ी कई प्रस्तुतियां दी जाती रहती हैं। इसी क्रम में आज सितार वादन का यह विशेष आयोजन था।
कार्यक्रम में पंडित रॉबिन करमाकर ने सितार के घरानों के साथ-साथ राग मल्हार के प्रकारों पर विस्तार के साथ संगीत की जानकारी दी। उन्होनें क्रमबद्ध रुप से संगीत प्रमियों और संगीत के विद्यार्थियों से परस्पर संवाद के माध्यम से राग मियां मल्हार, रामदासी मल्हार, हरिदासी मल्हार, गौड़ मल्हार, नट् मल्हार, मेघ मल्हार आदि की जानकारी प्रदान की। पंडित करमाकर ने राग मियां मल्हार में आलाप, जोड़, झाला एवं राग मेघ में मध्यलय और द्रुतलय में दो बन्दिशें प्रस्तुत की। कार्यक्रम का अंत राग मिश्र पीलू पर आधारित एक धुन से किया। सैकत मंडल ने तबले पर साथ दिया और अपनी शानदार वादन शैली से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रारम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने श्रोताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्त में संगीत के जानकार निकोलस हॉफलैंड ने अतिथियों व उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। आकाशवाणी के सहायक निदेशक अनिल कुमार भारती ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस दौरान आकाशवाणी के पूर्व सहायक निदेशक विभूति भूषण भट्ट, डॉ. राकेश मोहन,बिजू नेगी, डॉ. लालता प्रसाद, कल्याण बुटोला, सतीश धौलाखण्डी, जगदीश बाबाल, देवेंद्र कांडपाल, विवेक तिवारी, प्रदीप्त डे, भारती आनन्द, कर्नल विजय के दुग्गल, सुंदर सिंह बिष्ट, राकेश, शास्त्रीय संगीत प्रेमी,संगीतकार, लोक संगीतकार सहित पुस्तकालय के पाठक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।