परफॉरमेंस / बिहेवियरल आर्ट पर हैक्सीडक्सी बॉक्स के कलाकारों की प्रस्तुति

परफॉरमेंस / बिहेवियरल आर्ट पर हैक्सीडक्सी बॉक्स के कलाकारों की प्रस्तुति

दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से शुक्रवार, 11 अगस्त, 2023 अपराह्न 4-6.45 बजे दून पुस्तकालय के सभागार में परफॉरमेंस / बिहेवियरल आर्ट क्या है ? इस पर हैक्सीडक्सी बॉक्स के एक कलाकार समूह द्वारा बेहतरीन लेक डेम प्रस्तुति दी गई। इस कलाकार समूह में शामिल कलाकार थे- इंटरनेशनल आर्टिस्ट लुच ब्रीक्को (इटली), काय किंग (सिंगापुर/जर्मनी), जदिरक्ष यानुसाइथे (लथिआनाया), कान याओ चआि (ताइवान), तमीमा हाजि (बांगलादेश), फर खानु (बांगलादेश), मोहम्मद महादी मसूद (बांग्लादेश) व सुमन बिश्वास (बांग्लादेश) भारतीय आर्टिस्ट डॉ. आनंद जायसवाल, राहुल कुमार राजभर, हर्ष वर्धन, मीठू ओ, उमेश नायक, शिव प्रसाद के टी व संस्कार वर्मा हेक्सीडक़सी बॉक्स के सदस्य परमेश जोलाड (फेस्टिवल क्यूरेटर), सूफी यजदानी (फेस्टीवल क्यूरेटर), शतदूर सोबन (फेस्टीबल लीडर व फाउंडर ), हरी ओम ( फेस्टीवल फोटोग्राफर) । इस दौरान कलाकारों ने अपनी तरह की एक से बढ़कर एक नई तरह की कलात्मक प्रस्तुतियां दीं ।इन सभी को उपस्थित दर्शकों ने सराहना की।
इस प्रस्तुति में अपनी अनूठी आवाज़ और रचनात्मक प्रतिभा से कलाकारों ने, उपस्थित लोगों के लिए एक प्रेरणादायक और विचारोत्तेजक अनुभव कराया। विविधता और कलात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध एक संगठन के रूप में, यह कला संगठन ऐसे मंच को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है जहां कलाकार दुनिया के साथ अपने दृष्टिकोण साझा कर सकते हैं। कुल मिलाकर हैक्सी डेक्सी की प्रस्तुति रहस्यमय क्षेत्र की खोज जहां भावनाएं और कला एक दूसरे को जोड़ने का प्रयास करती दिखाई दीं।
इस प्रस्तुति के पश्चात परफॉरमेंस / बिहेवियरल आर्ट के विविध मुद्दों पर विशद चर्चा भी हुई। इस अवसर पर विभूति भूषण भट्ट, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अनिल नौरिया, हिमांशु आहूजा, हम्माद फारुखी, एस वी डोबरियाल,सुंदर सिंह बिष्ट, कमला पन्त,निकोलस हॉफलैण्ड व चंद्रशेखर तिवारी सहित दून पुस्तकालय के अनेक युवा पाठक व सदस्य मौजूद थे।