रविवार की सुबह बाल पुस्कालय के नन्हें सदस्यों के नाम रही
रविवार, 1 सितंबर 2024 । दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के बाल प्रभाग ने एलायंस फ्रैंसेस देहरादून के साथ मिलकर आज सुबह के सत्र में एक मज़ेदार फ़्रेंच भाषा शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। अलायंस फ्रैंसेस की फ्रांसीसी भाषा गुरु सुश्री निकिता असरानी के मार्गदर्शन से, बच्चों ने फ्रांसीसी अभिवादन और मंत्रमुग्ध कहानियों की एक सुंदर यात्रा तय की। इस कार्यक्रम में 32 बच्चे शामिल हुए। अभिभावकों ने कार्यक्रम में बच्चों को और इस तरह के कार्यक्रमों को खूब प्रोत्साहित किया और आगे भी सहयोग देने की बात कही।
धन्यवाद — अलायंस फ्रैंसेस और बाल प्रभाग से जुड़े सभी बच्चों व अभिभावकों का।जल्द ही हम फिर मिलेंगे ऐसे ही मजेदार कार्यक्रम के साथ !
(बाल पुस्तकालय प्रभाग की सुश्री मेघा से प्राप्त इनपुट के आधार पर)