सुरजीत किशोर दास के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

सुरजीत किशोर दास के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

आज 29 सितंबर 2023 को दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व मुख्य सचिव,उत्तराखंड श्री सुरजीत किशोर दास के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके बेहतरीन प्रशासनिक व सामाजिक कार्यों के लिए याद किया गया। इनका निधन 28 सितंबर को हुआ । इस अवसर पर दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के संस्थापक निदेशक व वर्तमान सलाहकार प्रो.बी के जोशी ने कहा कि हमारे इस संस्थान को मूर्त रूप देने में उनका महती योगदान रहा है। इस संस्थान को एक आदर्श बौद्धिक विमर्श का केंद्र बनाने को वे हमेशा तत्तपर रहे उनके इस सपने को हम धरातल पर लाने का पूरा प्रयास करेंगे। श्री एन एस नपलच्याल,पूर्व मुख्य सचिव ,उत्तराखंड ने उन्हें जमीन से जुड़ा प्रशासनिक अधिकारी बताया  और अपने साथ बिताए संस्मरण सुनाए।

उल्लेखनीय है कि श्री सुरजीत किशोर दास का दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की स्थापना करने में समाज विज्ञानी प्रो.बी के जोशी के साथ  रहते हुए महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे  दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष भी रहे। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के तृतीय तल पर स्थित संग्रहालय में इनके निजी   प्रयासों से संग्रहित एकत्रित  विश्व के 144 से अधिक देशों द्वारा जारी गांधी जी के दुर्लभ डाक टिकटों का संग्रह रखा गया है। इसी संग्रहालय में इनके निजी संग्रह के अनेक दुर्लभ व बहुमूल्य प्राचीन सिक्कों का संग्रह भी है।  एक्टिविटी सेंटर में गांधी पर आधारित 50 से अधिक कार्टून्स भी इनके सौजन्य से रखे गए हैं।

दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में इनके प्रयासों से इसे बौद्धिक विमर्श व आयोजनों का केंद्र बनाने की जो कोशिश की गई उसे वक्ताओं ने बहुत महत्वपूर्ण बताया । अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गयी। अंत में दून पुस्तकालय की ओर  एक शोक प्रस्ताव पारित कर स्व.दास के परिवार को दिया गया।

इस अवसर पर, डॉ रवि चोपड़ा, नयनतारा सहगल, अनिल रतूड़ी, एस फारुख, कुसुम रावत, पर्यावरण विद वंदना शिवा, अनूप नौटियाल सहित कई लोगों ने अपने विचार प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर उनकी बेटी व दामाद भी उपस्थित थे। संचालन बिजू नेगी ने किया।