फैंग्स ऑफ डेथ: द ट्रू स्टोरी ऑफ द केरल स्नेक बाइट मर्डर’ का लोकार्पण और बातचीत

फैंग्स ऑफ डेथ: द ट्रू स्टोरी ऑफ द केरल स्नेक बाइट मर्डर’ का लोकार्पण और बातचीत

देहरादून, 22 जून,2024। आज शाम दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से आलोक लाल और मानस लाल (पिता -पुत्र की जोड़ी )की नवीनतम पुस्तक ‘फैंग्स ऑफ डेथ: द ट्रू स्टोरी ऑफ द केरल स्नेक बाइट मर्डर’ का लोकार्पण किया गया । यह किताब एक भयानक अपराध के बारे में बताती है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को कोबरा से डसवाकर उसकी हत्या कर दी।
लोकार्पण के बाद चर्चा कार्यक्रम में अनुपमा खन्ना, पूजा मारवाह और श्रुति गुप्ता मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक मनोरंजक और शिक्षाप्रद दोनों हैं । चर्चाकर्ताओं ने लेखकद्वय के गहन शोध की सराहना की। अनुपमा खन्ना, जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी किया ने इस पुस्तक में विशद वर्णन की सराहना की। पूजा मारवाह ने बताया कि कैसे यह किताब पीड़ित की पीड़ा और अपराधी की बुराई दोनों को सामने लाती है। श्रुति गुप्ता ने कहा कि यह पुस्तक कानून के विद्यार्थियों को अवश्य पढ़नी चाहिए। लेखकद्वय ने उपस्थित श्रोताओं को बताया कि इस मामले ने उनका ध्यान आकृष्ट किया क्योंकि पुलिस एक हत्या के हथियार से निपट रही थी जिसका अपना दिमाग था और केवल परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर सजा हासिल की गई थी।
इस पुस्तक का अनावरण गीतांजलि शर्मा ने किया जो एक लेखिका भी हैं और मानस लाल की अर्धांगिनी भी . लोकार्पण कार्यक्रम में लेखक आई एन सीली, डीजीपी अभिनव कुमार, पूर्व डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, पूर्व मुख्य सचिव और दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के मानद निदेशक एन रविशंकर,साहित्यकार, लेखक, बुद्धिजीवी अन्य लोगों सहित शहर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे।