‘युवा पाठकों के लिए सारगर्भित व्याख्यान का आयोजन’

‘युवा पाठकों के लिए सारगर्भित व्याख्यान का आयोजन’

देहरादून, 8  जनवरी 2024। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से आज प्रातः 11:00 बजे युवा पाठकों के लिए विविध परीक्षाओं की तैयारी व ज्ञानवर्धन के लिए निशुल्क सन्दर्भ सामग्री प्रदान करने की श्रंखला के तहत आज पुस्तकालय में अध्ययनरत युवा पाठकों के लिए एनडीए ( National Defence Academy) व सीडीएस (Combined Defence Services) परीक्षा की तैयारी के संदर्भ में निःशुल्क व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें  व्याख्यान कर्ता के तौर पर ग्रुप कैप्टन आलोक कुमार चटर्जी ने युवा पाठकों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर ग्रुप कैप्टन आलोक कुमार चटर्जी ने सीडीएस व एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे  युवा पाठको को अपने ज्ञान और व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से इस सन्दर्भ में अनेक बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की। सीडीएस और एनडीए परीक्षा  की तैयारी और उससे जुड़े अनेक सार्थक पहलुओं पर युवा पाठकों ने चर्चा भी की।ग्रुप कैप्टन आलोक कुमार चटर्जी ने अपने व्याख्यान में प्रोफेशन, सेवाओं की सूची, परीक्षाओं के विविध चरण, परीक्षाओं के प्रतिरुप,प्रकार, रैंक लिस्ट, आयु सीमा, विषय व सैलेबस के साथ ही इस तरह की परीक्षाओं की उपलब्धियां और इसमें आने वाली चुनौतियों पर गहराई से जानकारी दी। उल्लेखनीय है की आलोक कुमार चटर्जी पूर्व में भारतीय वायु सेना और अन्य संस्थानों में महत्वपूर्ण पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

व्याख्यान सत्र के दौरान छात्रों ने इससे जुड़े अनेक प्रश्न पूछे एवं उन्होंने उनके सवालों उनका उत्तर भी दिया। इस सत्र में सभी छात्र काफी उत्साहित दिखे एवं उन्होंने ऐसे सेशन आयोजित किये जाने के के लिए निरन्तर अनुरोध किया ।  दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के  सलाहकार प्रो.बी. के. जोशी ने युवा पाठकों के लिए किए जा रहे व्याख्यान  श्रंखला के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रो.जोशी ने यह भी कहा कि हमारा यह भी प्रयास रहेगा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिए जाने के अलावा युवाओं को आजीविका के अन्य वैकल्पिक पक्षों की ओर प्रेरित करने सम्बन्धी कार्यशालाएं आयोजित करें। निकट भविष्य में इस दिशा में हम काम करने की योजना बना रहे हैं। इस अवसर पुस्तकालयाध्यक्ष जयभगवान गोयल सुंदर  सिंह बिष्ट और डॉ. कुलदीप सिंह सैनी सहित बड़ी संख्या में पुस्तकालय में अध्ययनरत  युवा पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पूर्व दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के प्रोग्राम एसोसिएट श्री चंद्रशेखर तिवारी ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया।