लघु फिल्म द मिनीएचरिस्ट ऑफ जूनागढ़ का प्रदर्शन
दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र तथा हिन्द स्वराज मंच की ओर से छोटी-छोटी बैठकों का सिलसिला शुरू किया जा रहा है, इस प्रयोगात्मक प्रक्रिया के तहत शनिवार, 12 जुलाई 2013 को अपराह्न 4:30-6:00बजे
एक लघु फिल्म “द मिनीएचरिस्ट ऑफ जूनागढ़” का प्रदर्शन संस्थान के तृतीय तल की गैलरी में किया गया। इस फ़िल्म के प्रदर्शन के बाद उपस्थित लोगों ने समूह चर्चा भी की।
द मिनीएचरिस्ट ऑफ जूनागढ़ फ़िल्म दअरसल विभाजन के कहर की संवेदना को एक वृद्ध कलाकार हुसेन नक़श के माध्यम से दिखाने का यत्न करती है। इसमें इनके परिवार को मजबूरन पश्चिमी भारत में अपना पुश्तैनी घर बेचने के लिए मजबूर कर दिया।बाद में इनका भरापूरा परिवार सुदूर करांची, पाकिस्तान में पलायन कर गया।
फ़िल्म का प्रदर्शन गांधी वादी विचारक श्री बिजू नेगी ने किया। इस अवसर पर श्री एस के दास, श्री अनिल नौरिया, श्री निकोलस हॉफलैण्ड, श्री सुंदर सिंह बिष्ट व श्री चन्द्रशेखर तिवारी उपस्थित थे।