‘ऑल द वर्ल्ड्स अ स्टेज ‘ और ‘ बहुरूपिया ‘ फ़िल्म का प्रदर्शन
देहरादून,18 अप्रैल।दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से आज सायं जीवन/मंच कार्यक्रम के तहत कलाकार और उनके प्रदर्शन पर दो वृत्तचित्रों का प्रदर्शन किया गया। पहली प्रदर्शित फ़िल्म थी ‘ऑल द वर्ल्ड्स अ स्टेज ‘ जिसकी अवधि 59 मिनट थी। हिंदी, गुजराती, अंग्रेजी में बनी यह फ़िल्म उत्तराखंड के सुपरिचित फिल्मकार निर्मल चंदर द्वारा निर्देशित की गई है। इसके बाद दर्शकों को दूसरी फिल्म ‘ बहुरुपिया’ दिखाई गई और इसकी अवधि 54 मिनट की रही।हिंदी में बनी इस फ़िल्म का निर्देशन सिद्धार्थ श्रीनिवासन द्वारा किया गया है। उल्लेखनीय है कि ‘ऑल द वर्ल्ड्स अ स्टेज’ फ़िल्म अस्तित्व के लिए संघर्ष, आकांक्षाएं और अफ़्रीकी-भारतीय पुरुषों की आनंदमय ऊर्जा जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल प्रदर्शनकारी समूह सिदी गोमा बनती है। जबकि ‘बहुरूपिया’ फ़िल्म दो लोक कलाकारों के जीवन की खोज है। एक पंजाबी बहुरूपिया जो बंदर में बदल जाता है और एक राजस्थानी भांड जो राक्षसों के राजा रावण की पौराणिक भूमिका का निर्वहन करता है।
फ़िल्म प्रदर्शन के इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सचिव,उत्तराखंड शासन, श्रीमती विभापुरी दास, इतिहास के प्रोफेसर डॉ.विजय बहुगुणा, बीजू नेगी, सरला भंडारी,निकोलस हॉफ़लैंड, सुरेंद्र सजवाण फ़िल्म के जानकार डॉ. मनोज पँजानी, विजय शंकर शुक्ला, समाजसेवी जगदीश बाबला, लेखक शैलेंद्र नौटियाल, दून पुस्तकालय के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी, जगदीश महर, सुंदर बिष्ट, रेणु वेदपाठी के साथ ही फ़िल्म,कला व संगीत प्रेमी, बुद्धिजीवी व अनेक युवा पाठक उपस्थित रहे।