दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में फ़्रेंच डेमो क्लास का आयोजन

दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में फ़्रेंच डेमो क्लास का आयोजन

दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र तथा एलायंस फ्रांसेज़ चंडीगढ़ – देहरादून शाखा की ओर से आज शनिवार, 3 फरवरी, 2024, अपराह्न 5:00 बजे से एक निःशुल्क तौर पर फ़्रेंच डेमो क्लास का आयोजन दून पुस्तकालय के सभागार में आयोजित किया गया ।
स्थानीय बोली-भाषा के अलावा देश-विदेश की विविध भाषाओं को बढ़ावा देने। भाषाओं के संदर्भ में प्राथमिक ज्ञान प्राप्त करने, उनके प्रति सीखने-सीखाने की प्रवृति को एक दूसरे के साथ विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। खासकर युवा पाठकों व अन्य इच्छुक लोगों के लिए इस तरह की कक्षाओं के आयोजन के लिए इस तरह का यह पहला डेमो क्लास आज आयोजित किया गया। आज की इस डेमो क्लास का संचालन एलायंस फ्रांसेज़ चंडीगढ़-देहरादून शाखा के श्री औरेहियों दूमौं ने किया।
फ्रेंच भाषा की जानकारी लेने के कई युवा इच्छुक प्रतिभागी युवाओं ने आज इस क्लास में अपनी उपस्थिति प्रदान की। आज का यह कार्यक्रम निःशुल्क रखा गया था।
आज के इस कार्यक्रम में निकोलस हॉफलैण्ड, चन्द्रशेखर तिवारी, सुंदर सिंह बिष्ट, अवतार सिंह, विनोद सकलानी,विजय बहादुर, आदि उपस्थित रहे।