दून पुस्तकालय में किया गया टेप स्टोरी 03 फिल्म प्रदर्शन
देहरादून, 11 दिसम्बर, 2025, आज सायंकालीन सत्र में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र द्वारा टेप स्टोरी 03 फिल्म का प्रदर्शन किया गया. यह फिल्म दर्शकों को एक नवीन दृश्य का अनुभव कराने वाला रहा.
इस प्रदर्शन की खास बात यह रही कि एक विशेष दृश्य-श्रव्य का अनुभव के रुप में एक ही समय में दो पर्दों पर दिखाई गयी फिल्म थी. इसमें दोनों प्रक्षेपण एक साथ चले । स्मृति और अनुभूति की समानांतर धाराओं के बीच फिल्म को प्रत्येक दर्शक के लिए अपने मन मस्तिष्क में खुद की “तीसरी फिल्म” बनाने के लिए स्वतंत्र रखा गया था ।
सौरभ, उर्फ वादी द्वारा लिखित, फिल्मांकन और संपादित इस फिल्म की प्रायोगिक अवधि 180 मिनट थी जो मिनट / हिंदी और उड़िया में थी.प्रदर्शन की समय-सारिणी के अनुसार भाग -1 व भाग – 2 के तहत यह फिल्म प्रदर्शित की गई.
कार्यक्रम के प्रारम्भ में केन्द्र के प्रोग्राम एसोसिएट चन्द्रशेखर तिवारी ने फिल्मकार वादी और उनके सहयोगी जनों तथा उपस्थित दर्शकों का स्वागत किया. उसमे बाद फिल्मकार वादी और निकोलस हॉफलैण्ड ने फिल्म के उद्देश्य, विषय वस्तु आदि पर विस्तार से बताया ।
इस अवसर पर हिमांशु कुमार, देवेन्द्र, के.बी. नैथानी, सुरेन्द्र सजवाण, सुरेन्द्र सिंह, मधन बिष्ट, अरुण असफल, मोहन रावत, व अपर्णा वर्द्धन सहित फिल्म प्रेमी उपस्थित रहे.











