बच्चों के लिए डिजिटल स्टोरीटेलिंग कार्यशाला का आयोजन
देहरादून, 27 अक्टूबर, 2025: दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के तत्वाधान में आर्यन ग्रुप एनजीओ ने वर्ड्स रिदम्स इमेजेस (WRI) के सहयोग से केन्द्र के सभागार में ” ग्रीष्म की लहरें और समुदायों पर उनका प्रभाव” विषय पर सामाजिक परिवर्तन के लिए एक डिजिटल स्टोरीटेलिंग कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में बढ़ती गर्मी की लहरों और शहरी गरीब समुदायों पर उनके प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करना और कहानी सुनाने और मीडिया के माध्यम से रचनात्मक समाधानों को प्रोत्साहित करना था। सपेरा बस्ती, काठबंगला बस्ती, चेतना बस्ती और नागल बस्ती स्थित आर्यन ग्रुप के बाल विकास केंद्रों के लगभग 80 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आर्यन ग्रुप के अध्यक्ष फैजी अलीम खान ने कार्यशाला का संचालन किया और बच्चों को बताया कि कैसे विचार और नवाचार सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन ला सकते हैं। वर्ड्स रिदम्स इमेजेस (WRI) के अजय गोविंद ने वीडियो बनाने की तकनीकों और कैसे डिजिटल स्टोरीटेलिंग युवाओं की आवाज़ को बुलंद कर सकती है, इस पर अपने विचार साझा किए। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के चन्द्रशेखर तिवारी ने बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें पुस्तकालय को रचनात्मकता, कौशल व ज्ञानार्जन विकास के लिए एक उपयुक्त संसाधन केन्द्र के रूप में उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रतिभागियों ने देश के विभिन्न हिस्सों से अत्यधिक गर्मी के प्रति सामुदायिक प्रतिक्रियाओं पर आधारित अभिनव लघु फिल्में भी देखीं। कार्यक्रम का समापन एक खुली चर्चा के साथ हुआ, जिसमें बच्चों ने अपने आस-पड़ोस को जलवायु परिवर्तन के प्रति अधिक प्रतिरोधी बनाने के लिए अपने विचार और सुझाव साझा किए।











